Teacher Student Joke
टीचर : बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।
बच्चे : नहीं पीएंगे।
टीचर : कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : वतन के लिए जान दे दोगे!
बच्चे : दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या..
*************************************************
Internet and Social Networks
फेसबुक:
– मैं सबको जानता हूं
गूगल: – मेरे पास सब कुछ है
व्हाट्सएप्प:- मै सब की जान हूँ
इंटरनेट: – मेरे बिना तुम सब कुछ नहीं!
चार्जर
: – आवाज नीचे!
लडका
लडकी होटल में गए|
*************************************************
Mirch Wala Ghevar
वेटर:- मेम आप क्या लेगी….???
लडकी:- मिर्च वाला घेवर..|
वेटर:- क्या..??
लडकी:-मिर्च वाला घेवर..|
वेटर:-??????
लडका:-
अरे भाई गाँव की हैं…..!!!!!!
तु टेंशन मत ले…
पिज्जा माँग रही हैं….!!!!
*************************************************
Rahul Gandhi Ka mazedaar jawaab
पत्रकार
:
कश्मीर के हालात बहुत खराब है,
सीमा पर गोलीबारी हो रही है,
आपका क्या कहना है ?
राहुल
गांधी :
सीमा को कुछ दिन घर पर रहना चाहिए
*************************************************
Funny Baap Beta Joke in Hindi
बेटा
– बापू इधर आ ..
पिता
–
ऐसे नही बुलाते बेटा ,
पापा को इज्जत के साथ बुलाते हैं.
बेटा
–
बापू इज्जत के साथ इधर आ जा
*************************************************
Funny SMS Joke – Sadhu aur Kutta
एक
साधु ने कुत्ते से पूछा,
क़ि तुम्हारी पूंछ टेढ़ी क्यों है?
तो
कुत्ते ने बहुत सुन्दर जवाब दिया…
महाराज,
.तू
तपस्या कर पंचायत मत कर!!
*************************************************
Sardi
mein Pati aur Patni
किट-किट
की आवाज़ आ रही थी ….
पत्नी
(जागकर) :-
“देखो जी,
चूहे कपड़े कुतर रहे हैं.?”
पति
(कांपते हुए) :-
“सारी रजाई तो तूने खीच ली…….
मेरे ही दाँत किटकिटा रहे हैं..!”
*************************************************
Shaadi aur Samjhauta
शादी
के वक़्त समझौता दोनों करते है।
स्त्री..
माँ बाप व मायका छोड़ देती हैं…
और
पुरुष…
सुख-शांति व अच्छे दिनों की उम्मीद।
*************************************************
Shani Dev aur Saadhe-Saati
*************************************************
पत्नी
: सुनो जी, महिलाओं को भी अब शनि मंदिर में प्रवेश का अधिकार मिल गया है.
पति
: बहुत बढ़िया हुआ, अब शनि देव को भी मालूम पड़ेगा कि साढ़ेसाती किसे कहते हैं..
*************************************************
Pati ka New Year Resolution
दुकानदार
: क्या चाहिए ?
ग्राहक
: मुझे बीवी से लड़ने के लिए ताकत चाहिए, हिम्मत चाहिए ,अकल भी चाहिए ।
दुकानदार
: साहब को एक क्वार्टर दो, सोडा दो
और मुँगदाल का पैकेट दो पाँच वाला।
*************************************************
Funny Sharabi Joke – in a bar
एक
शराबी अपने दोस्त से –
आज तब तक पीयेंगे जब तक वो सामने वाले 3 पेड़ 6 नही दिखने लगें।
बार
टेंडर –
बस करो कमीनो….
सामने एक ही पेड़ है….
अब क्या जंगल बनाओगे…!!!
*************************************************
Nirmal Baba ke funde
भक्त
: “बाबा मेरी शादी नहीं हो रही.!”
निर्मल
बाबा : “तस्वीर किसकी रखते हो जेब में.?”
भक्त
: “नरेन्द्र मोदी की.!”
निर्मल
बाबा :
वहीँ कृपा रुकी हुई है,
दिग्विजय सिंह की तस्वीर रखा करो जेब में !
बुढ़ापे तक शादी होती रहेगी।
*************************************************
No comments:
Post a Comment